Lata Mangeshkar, Mukesh and Kalyanji-Anandji - Tujhe Chand Kahoon Ya Phool

तुझे चाँद कहूं या फूल कहु
मेरे प्यार का कोई नाम नहीं
हाय नाम नहीं
मै तेरी नज़र में बस जाऊ
दुनिया से मुझे कोई काम नहीं
हाय काम नहीं

जुल्फों की चमक ये कहती है
तू कोई सुनहरी नागिन है
हर सांस में शोला तड़पे है
हर गीत में दिल की धड़कन है
हर गीत में दिल की धड़कन है
आँखों में नशा सा छाया है
और मेरे हाथ में मेरे जाम नहीं
हाय जाम नहीं
मै तेरी नज़र में बस जाऊ

दुनिया से मुझे कोई काम नहीं
हाय काम नहीं

दो चार घडी का मिलना ये
अब सारी उम्र का बंधन है
तुम नाम वफ़ा का लेते हो
दुनिया तो वफ़ा की दुसमन है
दुनिया तो वफ़ा की दुसमन है
दो प्यार भरे दिल वालो को
दुनिआ में कही आराम नहीं
आराम नहीं
तुझे चाँद कहूं या फूल कहु
मेरे प्यार का कोई नाम नहीं
हाय नाम नहीं
मै तेरी नज़र में बस जाऊ
दुनिया से मुझे कोई काम नहीं
हाय काम नहीं


Written by:
ANANDJI V SHAH, FARUK KAISER, KALYANJI VIRJI SHAH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar, Mukesh and Kalyanji-Anandji

View Profile