Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi and Kalyanji-Anandji - Baharon Se Kahenge

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

बहारो से कहेंगे, नॅज़ारो से कहेंगे
बहारो से कहेंगे, नॅज़ारो से कहेंगे
हम हो चुके तुम्हारे हज़ारो से कहेंगे
बहारो से कहेंगे
बहारो से ना कहना, नॅज़ारो से ना कहना
बहारो से ना कहना, नॅज़ारो से ना कहना
ये दो दिलो की बात है
हज़ारो से ना कहना
बहारो से ना कहना

छुपाने से तो प्यार ना छुपाया जाएगा
छुपाने से तो प्यार ना छुपाया जाएगा
बुझाने से ये शोला, ना बुझाया जाएगा
ज़माने से ना कहना, के जलेगा ज़माना
ज़माने से ना कहना, के जलेगा ज़माना
करेगा बदनामी, बनेगा अफ़साना, अच्छा
हम्म ज़माने का जो डर है, सितारो से कहेंगे
ज़माने का जो डर है, सितारो से कहेंगे
हम हो चुके तुम्हारे हज़ारो से कहेंगे
बहारो से कहेंगे
बहारो से ना कहना, नॅज़ारो से ना कहना
बहारो से ना कहना, नॅज़ारो से ना कहना
ये दो दिलो की बात है
हज़ारो से ना कहना
बहारो से ना कहना

अभी तो नयी नयी मुलाकात हुई है
अभी तो नयी नयी मुलाकात हुई है
निगाहो ही निगाहो मे तो बात हुई है
हवाए जानती है, घटाए जानती है
हवाए जानती है, घटाए जानती है
जहा से गुज़रे है वो राहे जानती है, अच्छा हम्म
जूबा से ना कहेंगे, इशारो से कहेंगे
जूबा से ना कहेंगे, इशारो से कहेंगे
हम हो चुके तुम्हारे हज़ारो से कहेंगे
बहारो से कहेंगे
बहारो से कहेंगे, नॅज़ारो से कहेंगे
हम हो चुके तुम्हारे हज़ारो से कहेंगे
बहारो से कहेंगे

बहारो ने कहा था, नॅज़ारो ने कहा था
बहारो ने कहा था, नॅज़ारो ने कहा था
ये दुनिया बेवफा है हज़ारो ने कहा था
हज़ारो ने कहा था


Written by:
ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, RAJINDER KRISHAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi and Kalyanji-Anandji

View Profile