Adnan Sami and Asha Bhosle - Pyar Hay

क्या है, यह उलझन क्या है
क्या है, यह उलझन क्या है

मन मैं लगन सी है तंन मैं जलन सी है
क्या

हां

मन मैं लगन सी है तंन मैं जलन सी है
क्या

हां (हहहे)

प्यार है!! यही तो प्यार है
प्यार है!! यही तो प्यार है
सपने दिखता है जान भी जलता है
प्यार
सपने जलता है जान भी जलता है
प्यार

कभी कभी धड़कन बढ़ जाती है
कभी कभी धड़कन बढ़ जाती है
बेचैनी दिल तड़पाती जाती है

कभी कभी सोच मैं बढ़ जाती हो
युही क़िस्सी से लड़ जाती हो

ऐसा ही होता है तुम को यह कैसे पता

हहहे

प्यार है, यही तो प्यार है
प्यार है, यही तो प्यार है
रातें जागता है युही सताता है
प्यार (आ आ)
रातें जागता है युही सताता है
प्यार

आ आ आ आ आ आ (आ आ आ)

जलते हो तुम भी किया ऐसी ही आग मैं
जलते हो तुम भी किया ऐसी ही आग मैं
या यह अगन है मेरे ही भाग मैं
सीने मैं मेरे भी दिल है धड़कता
मैं भी किसी से प्यार हूँ करता

अच्छा वो कौन है नाम तो उसका बताओ

तुम हो मेरी जान तुम हो

तुम हो अच्छा तो वो तुम हो
तुम्ही तड़पाते हो मुझे आज़माते हो क्या (हां)
तुम्ही तड़पाते हो मुझे आज़माते हो क्या

प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
हो प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है
प्यार है


Written by:
Adnan Sami, DAVID COLE

Publisher:
Lyrics © Royalty Network, Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Adnan Sami and Asha Bhosle

View Profile