Sudesh Bhosle, Laxmikant Pyarelal and Kavita Krishnamurthy - Chal Aage Aur Dekh Peechhe

चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
हे डांडिये की रात है
हो हो हे डांडिये की रात है
साथियों का साथ है
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
हे डांडिये की रात है
हो हो हे डांडिये की रात है
साथियों का साथ है
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे

झूम के, झूम के सब सुर ताल में नाचो
कुछ भी हो हर हाल में नाचो

झूम के सब सुर ताल में नाचो
कुछ भी हो हर हाल में नाचो

पहेल में नहीं तो चाल में नाचो
गम की क्या बात है
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
ओ चल चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे

हम शतरंज के मोहरे सारे मोहरे सारे
हम शतरंज के मोहरे सारे

कोई जीते कोई हारे, कोई हारे

अपने हाथ नहीं कुछ प्यारे
अपने हाथ नहीं कुछ प्यारे
सब किस्मत के हाथ रे हाले हाले

चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
ओ चल चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे

धूम मची है हम यारों की हम यारों की
धूम मची है हम यारों की
खिड़कियाँ खुल गई चोबारों की चोबारों की

झिलमिल अम्बर के तारों की
झिलमिल अम्बर के तारों की
निकली देखो बारात है
ओ चल चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
ए हाले चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
हे डांडिये की रात है हो हो हो
हे डांडिये की रात है
साथियों का साथ है
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
ए चलो चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे हाले हाले

चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे
चल आगे और देख पीछे
उतरा है चांद नीचे


Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Sudesh Bhosle, Laxmikant Pyarelal and Kavita Krishnamurthy

View Profile