R. D. Burman, Kishore Kumar and Asha Bhosle - Pyar Kise Kahte Hai

प्यार किसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे प्यार इसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे प्यार इसे कहते हैं
हा हा प्यार इसे कहते हैं

देख लिया दुनिया ने जोर लगा के
प्यार करने वालों पे पहरों बिठा के
देख लिया दुनिया ने जोर लगा के
प्यार करने वालों पे पहरों बिठा के
रोके से ना रुके
रोके से ना रुके दिल किसी फंदे से
दीवारे फंद के ये दरिया बहते हैं
हा हा प्यार इसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे प्यार इसे कहते हैं

ये भेद तो बस उसी पे खुले ना
जो इस नैनों के तराजू में तुले ना
ये भेद तो बस उसी पे खुले ना
जो इस नैनों के तराजू में तुले ना
हम दिलवाले भला
हम दिलवाले भला हंस हंस के किसलिए
सारे जहाँ के लाख सितम सहते हैं
हा हा प्यार इसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे प्यार इसे कहते हैं

आई है बहार के सावन का समा है
इन सब बातों की खबर हमको कहां है
आई है बहार के सावन का समा है
इन सब बातों की खबर हमको कहां है
हम दीवाने हुए
हम दीवाने हुए
हमका लगा रोग ये कहते हैं लोग ये
हम सुनते रहते हैं
हा हा प्यार इसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे प्यार इसे कहते हैं
हा हा प्यार इसे कहते हैं

हे आहा हे आहा हे पटाके धमाके लगाके

Written by:
ANAND BAKSHI, Rahul Dev Burman

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

R. D. Burman, Kishore Kumar and Asha Bhosle

View Profile