Gulshan Jhankar Studio, Asha Bhosle and Mohammed Rafi - Kadki Tera Naam Ladki [Jhankar Beats]

कड़की तेरा ही नाम का लड़की
कड़की तेरा ही नाम का लड़की
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी
कड़की तेरा ही नाम का लड़की

कलम है दवात है दिन है न रात है
कलम है दवात है दिन है न रात है

बेटा बी ए पास कर के
तुम भी बनोगे अफसर दफतर के
किस्मत बोलि राजा होना है जो होगा
ये कोट पेंट टाई ये मांगे हुए भाई
जो होना था वो ही हुआ
ऐ ऐ ऐ या या या या
ये कोट पेंट टाई
ये मांगे हुए भाई
जो होना था वो ही हुआ
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी
कड़की तेरा ही नाम का लड़की

कलम है दवात है दिन है न रात है
कलम है दवात है दिन है न रात है

सोचते है यारो संडे कब आएगा
आ गया संडे तो गुज़ारा कैसे जाएगा
सिनेमा में टिकट विकत लगे पैसे
है पैसो की भी छुट्टी
और दफ्तर में भी छुट्टी
तो जाए तो जाए कहाँ
ऐ ऐ ऐ या या या या
है पैसो की भी छुट्टी
और दफ्तर में भी छुट्टी
तो जाए तो जाए कहाँ
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी
कड़की तेरा ही नाम का लड़की हो हो

कलम है दवात है दिन है न रात है
कलम है दवात है दिन है न रात है

इतना बड़ा पेट ले के सेठ आये लेट जी
हमको हुज़ूर कभी साये में न गेट जी
पुलिस अरे अरे रे गाली पे गाली खाएँ
और सॉरी कहते जाए कलर्को का रोना बुरा
हो हो हो
जीतनी पगार मले उतना उधार चढ़े
मारे इधर भर भी का लड़की

Written by:
Roshan, SHAILENDRA, Farooq Kaiser, Prem Dhawan, Usha Khanna

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Gulshan Jhankar Studio, Asha Bhosle and Mohammed Rafi

View Profile