Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar, Mukesh and Laxmikant Pyarelal - Saathi Mere Saathi

ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
साथी मेरे साथी
साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
रुत आती जाती

कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी
साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी
ऐसे हम साथी जैसे दिया बाती
ऐसे हम साथी जैसे दिया बाती

रब की बड़ी है मेहेरबानी
रब की बड़ी है मेहेरबानी
साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी

रामजी ने सारी यह दुनिया बनायी
रामजी ने सारी यह दुनिया बनायी
हमने यह दुनिया सजायी
मजदुर हम है हम किस से कम हे
मजदुर हम है हम किस से कम हे
मेहनत की अपनी कमाई
हम ही अकेले दोनों से खेले
क्या आग हे क्या पानी
साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी

हो हो हो हो

सुन मेरे राजा
सुन मेरे राजा
आ पास आ जा
सुन मेरे राजा
आ पास आ जा
अच्छी नहीं इतनी दुरी
है काम जितने सारे जहां के
है काम जितने सारे जहां के
है प्यार सबसे जरुरी
दिल न लगे तोह सौ साल जी लो
किस काम की यह जिन्दगानी
साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी

आ आ आ आ आ
मस्ती में सारी बस्ती हमारी
मस्ती में सारी बस्ती हमारी
हम दूर है उलझनों से
हम दूर है उलझनों से
हम दूर है उलझनों से
दिल के हसि हो हसि हो वाक़िब नहीं हो
दिल के हसि हो राजा वाक़िब नहीं हो
तुम दोस्तों दुश्मनों से
तुम दोस्तों दुश्मनों से
क्या बात की है ये दोस्ती हे
या दुश्मनी हे पुरानी

साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी
साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी

हो हो हो हो हो हो

Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar, Mukesh and Laxmikant Pyarelal

View Profile