Kishore Kumar, Laxmikant Pyarelal and Anuradha Paudwal - Naukri Sau Ki Hazar Ki

नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
नौकरी सौ की हजार की

मुश्किल राहों से अक्सर बचकर लोग निकलते हैं
मुश्किल राहों से अक्सर बचकर लोग निकलते हैं
फूलों के जो आशिक हैं वह कांटो पे चलते हैं
छोड़ के गालिया बहार की

नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
हो नौकरी सौ की हजार की

प्यार नहीं करता कोई दौलत के दीवानों में
प्यार नहीं करता कोई दौलत के दीवानों में
वह क्या जाने फ़र्क़ है क्या दिल में और दुकानों में
दिल अमानत दिलदार की

हो नौकरी सौ की हजार की

बरसेगी बनके घटा यह अपनी जो प्यास है
यह अपनी जो प्यास है
हम जागे जिसके लिए अब्ब वह सुबह पास है
वह सुबह पास है

रात बीती इन्तेजार की
नौकरी सौ की हजार की
कीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है इक मीठा बोल है
मीठी मीठी बाते यार की
नौकरी सौ की हजार की
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar, Laxmikant Pyarelal and Anuradha Paudwal

View Profile