Swati Sharma and अंजन भट्टाचार्य - Hariyala Banna

बज रही है शहनाई बनो तेरी शादी में
झूमे गाए हैं अंगनाई बन्नो तेरी शादी में
सिल्क की पुर की पोत का लहंगा कामदानी की है चुनरी
भन्ना लाया है पहनाई बन्नो तेरी शादी में
बज रही है शहनाई बन्नो तेरी शादी में

चूड़ियां मेरी खन खन बाजे
हां चूड़िया मेरी खन खन बाजे
मेहंदी का है रंग शियो
झुमका मेरा एक कयामत
और नथनी भी है पियो
अभी अभी तो हुए हैं पूरे मेरे 16 साल
और आंखों में रहते हैं ना जाने कितने सवाल
और आंखों में रहते हैं ना जाने कितने सवाल
हरियाले बनने हाय हरियाले बनने
हरियाले बनने देखना चोरी चोरी हुस्न कमाल
हरियाले बने देख ना चोरी चोरी हुस्न कमाल
हरियाले बने देख ना चोरी चोरी हुस्न कमाल

ओ मेरे जलवे ओ मेरा यौवन
खुद से छुपाया मैंने अब तक वो साजन
ओ मेरे जलवे ओ मेरा यौवन
खुद से छुपाया मैंने अब तक वो साजन
और ये अंगड़ाई इसने मुझ में आग लगाई
तेरी ये अंगड़ाई इसने तुझ में आग लगाई
हाय सबसे बचा कर रखा मैंने खुद को सालों साल
तेरी एक नजर से हो गई मैं तो लाल गुलाल
तेरी एक नजर से हो गई मैं तो लाल गुलाल
हरियाले बनने
हाय हरियाले बनने हरियाले बनने देखना चोरी चोरी हुस्न कमाल
हरियाले बनने देख ना चोरी चोरी हुस्न कमाल
हरियाले बनने देख ना चोरी चोरी हुस्न कमाल

Written by:
DANISH JAVED, ANJJAN BHATTACHARYA

Publisher:
Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Swati Sharma and अंजन भट्टाचार्य

View Profile