Arijit Singh, Altamash Faridi and Shadab - Aayat

आ आ आ आ
ए रे न आ आ ए रे न आ आ

तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
कायाम तू हो गयी है
कायाम तू हो गयी है
रिवायत की तरह
तुझे याद कर लिया है
मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
ये तेरी और मेरी
मोहब्बत हयात है
हर लम्हा इसमें जीना
मुक़द्दर की बात है
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
मेरी जान ए मन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी क़ायनात है
मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरे इश्क़ की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह हा हो

हम्म हम्म

Written by:
A M TURAZ, NASIR FARAAZ, SANJAY LEELA BHANSALI

Publisher:
Lyrics © O/B/O DistroKid, Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Arijit Singh, Altamash Faridi and Shadab

View Profile
Lambiyaan Si Judaiyaan (From "Raabta") - Single Lambiyaan Si Judaiyaan (From "Raabta") - Single