Kishore Kumar and मन्ना डे - Babu Samjho Ishare

बाजू
बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी कहते हैँ प्यारे पम पम पम
बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी कहते हैँ प्यारे पम पम पम
आई री बाब्बा री बा बा बा री बाबा री बा बा बा री बाब्बा

सौ बातों की एक बात यही है आई
क्या भला तो क्या बुरा कामयाबी में ज़िंदगी है बोलो
सौ बातों की एक बात यही है
क्या भला तो क्या बुरा कामयाबी में ज़िंदगी है है
टूटी फूटी सही चल जाए ठीक है
सच्ची झूठी सही चल जाए ठीक है
टूटी फूटी सही चल जाए ठीक है
सच्ची झूठी सही चल जाए ठीक है
आड़ी तिरछी चला चला के झूम आड़ी तिरछी चला चला के झूम
आई
आड़ी चला चला के झूम
तिरछी चला चला के झूम
बाजू
बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी कहते हैँ प्यारे पम पम पम
डिरडीडी देयि दूरदूरू देयि
डिरडीडी देयि

हाहाहा हे
इतनी सी बात न समझा ज़माना
आदमी जो चलता रहे तो मिल जाए हर ख़ज़ाना हा
इतनी सी बात न समझा ज़माना
आदमी जो चलता रहे तो मिल जाए हर ख़ज़ाना
शोहरत है चीज़ क्या चलने का नाम है
इज़्ज़त है चीज़ क्या चलने का नाम है
शोहरत है चीज़ क्या चलने का नाम है
इज़्ज़त है चीज़ क्या चलने का नाम है
आड़ी तिरछी चला चला के झूम आड़ी तिरछी चला चला के झूम
आई
आड़ी चला चला के झूम
तिरछी चला चला के झूम
बाजू
बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी कहते हैँ प्यारे पम पम पम
हाहाहा
हिलमिल के चलना यूँ ही साथी
अरे बंद मुट्ठी लाख की और खुले तो प्यारे ख़ाक की
हिलमिल के चलना यूँ ही साथी
अरे बंद मुट्ठी लाख की और खुले तो प्यारे ख़ाक की
मुश्किल जो आ पड़े ठोकर से टाल दे
परबत भी हो खड़े फिर मिल के टाल दे
मुश्किल जो आ पड़े ठोकर से टाल दे
परबत भी हो खड़े फिर मिल के टाल दे
जो समझा ये उसी की मची धूम आ
जो समझा ये उसी को मची धूम आई
जो समझा उसी को मची धूम जो समझा उसी को मची धूम
बाजू
हे बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी कहते हैँ प्यारे पम पम पम
बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी कहते हैँ प्यारे पम पम पम

Written by:
MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar and मन्ना डे

View Profile