Sonu Nigam and Shreya Ghoshal - Ishq Tera

एक कदम रखती है धड़कन
लाख दुआइयें देती तुझे
इश्क तेरा (आ आ आ)
एक कदम रखती है धड़कन
लाख दुआइयें देती तुझे
सारी दुनिया हां हां हां
छोड़ छाड कर
सारी मोहब्बत देत्ती तुझे सारी मोहब्बत देत्ती तुझे (इश्क तेरा)
तेरी खुश अ मदिन ही अब्ब तो
रात और दिन दिल रहता है
हां हां हां हां
यारा जीने से ज्यादा जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है

सफर शुरू चाहे जहां करूँ
हर राह पे तू हर मोड़ पे तू
जो ख्वाब मोहब्बत ने देखा था
उस ख्वाब का सपना तू ही तू
मेरे जान जानती है
तुझे रूह मानती है
आवाज़ रब्ब को देना हो
तुझको पुकारती है तुझे पुकारती है
तेरी खुश अ मदिन ही अब तो
रात और दिन दिल रहता है
आ आ आ आ
यारा जीने से ज्यादा जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
हो इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है

हा हा हा नज़र नज़र भर मैं तुझे भरूँ
दीदार तेरा ओढ़ूँ पेहनु
हो सजा धजा के मैं अल्फाजो को
कई घंटो तेरी बातें करूँ
मन्न मानता कहा है
सुन्नता मेरी कहा है
ढूंढा है सबने इसे जब मिलता है तू जहा है
मिलता है तू जहा है
तेरी खुशामत ही अब तो
रात और दिन दिल रहता है
यारा जीने से ज्यादा जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
इश्क़ तेरा लगता है जरूरी
इश्क़ तेरा लगता है
हां हां हां हां हां
इश्क़ तेरा लगता है

Written by:
Manoj Yadav

Publisher:
Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL)

Lyrics powered by Lyric Find

Sonu Nigam and Shreya Ghoshal

View Profile