Kishore Kumar, Asha Bhosle and ऋषि कपूर - Ek Hasina Thi Ek Diwana Tha

रोमियो जूलियट लैला मजनू शीरी और फरहाद
इन का सच्चा इश्क़
ज़माने को अब तक है याद
याद याद मुझे आया है
एक ऐसे दिलबर का नाम
जिसने धोखा देकर
नाम इ इश्क़ किया बदनाम
यही है साहेबां कहानी प्यार की
किसीने जान ली किसीने जान दी

एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उम्र क्या समां क्या ज़माना था आ आ
एक हसीना थी
हसीना थी
एक दीवाना था
दीवाना था
क्या उम्र क्या समां क्या ज़माना था आ आ
हो हो हो हो हो

एक दिन वो मिले
रोज मिलने लगे
एक दिन वो मिले
रोज मिलने लगे
फिर मोहब्बत हुयी
बस क़यामत हुयी
खो गए तुम कहा
सुनके ये दास्ताँ
लोग हैरान हैं
क्यूँ की अनजान हैं
इश्क की वो गली बात जिसकी चली
उस गली में मेरा आना जाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उम्र थी क्या समां था
क्या ज़माना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
ला ला ला ला ला ला ला ला

उस हसीं ने कहा
उस हसीं ने कहा
सुनो जानेवफ़ा
यह फलक ये जमीन
तेरे बिन कुछ नहीं
तुझपे मरती हो मैं
प्यार करती हू मै
बात कुछ और थी
वह नजर चोर थी
उसके दिल में छुपी
चाह दौलत की थी
प्यार का वो फकत एक बहाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उम्र थी क्या समां था
क्या ज़माना था
एक हसीना थी एक दीवाना था

ला ला ला ला ला ला ला ला
बेवफा यार ने अपने मेहबूब से
ऐसा धोका किया
ऐसा धोका किया (धोखा धोखा)
ऐसा धोका किया (धोखा धोखा)
ऐसा धोका किया ज़ेहर उसको दिया (धोखा धोखा धोखा)
ज़ेहर उसको दिया (धोखा धोखा धोखा)

रु रु रु रु रु रु रु रु रु

मर गया वो जवान
मर गया वो जवान
अब्ब सुनो दास्ताँ जन्म लेके कही
फिर वह पंहुचा वही
शक्ल अन्जान थी (आ आ आ)
अक्ल हैरान थी (आ आ आ)
सामना जब हुवा (आ आ आ)
सामना जब हुवा (आ आ आ)
फिर वही सब हुवा उसपे ये कर्ज था (आ आ आ)
उसका ये फर्ज था (आ आ आ)
फर्ज को कर्ज अपना चुकाना था (आ आ आ)
आ आ आ
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find