DJ Harshit Shah, Alka Yagnik, DJ MHD IND and Kumar Sanu - Tu Mile Dil Khile [Lofi Mix 1]

आ आ आ आ

तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये

ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार
मैंने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
हा तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये

चंदा तुझे देखने को निकला करता है (हो ओ ओ)
आईना भी दीदार को तरसा करता है (हो ओ ओ)
इतनी हसीं, कोई नहीं
इतनी हसीं, कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का, एक तुझमें सिमट के आया
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये


Written by:
Indeewar, M M Kareem

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

DJ Harshit Shah, Alka Yagnik, DJ MHD IND and Kumar Sanu

View Profile