Kumar Sanu and Alka Yagnik - Tera Chand Chehra

तेरा चाँद चेहरा बनाने की खातिर
हज़ारों सितारों को तोडा गया है
तेरे इस बदन को सजाने की खातिर
तो लाखों गुलाबों को जोड़ा गया है
ओ तुझे दिल के नज़दीक लाने की खातिर
तेरे नाम से नाम जोड़ा गया है
तेरे बाजुओं में समाने की खातिर
ज़माने की रस्मों को तोडा गया है
तेरा चाँद चेहरा बनाने की खातिर
हज़ारों सितारों को तोडा गया है

चुरा तो लिया है मेरे दिल को लेकिन
ये डर है कहीं तू नज़र न चुराले
अगर तुझको शक़ है मेरे प्यार पर
तो मेरी जान लेकर अभी आज़माले
तेरे लबपे सुर्खी जगाने की खातिर
कँवल की रगों को निचोड़ा गया है
तुझे दिल के नज़दीक लाने की खातिर
तेरे नाम से नाम जोड़ा गया है
तेरा चाँद चेहरा बनाने की खातिर
हज़ारों सितारों को तोडा गया है

तेरे हाथ में वो लकीरें तो होंगी
जिन्हें मेरे दिल का पता याद होगा
वो दिल जो तुम्हारी वफ़ा का हो क़ायल
उसे और दुनिया में क्या याद होगा
तेरी याद में सब भुलाने की खातिर
ये चेहरा सारी दुनिया से मोड़ा गया है
तेरा चाँद चेहरा बनाने की खातिर
हज़ारों सितारों को तोडा गया है
ज़माने की रस्मों को तोडा गया है
कँवल की रगों को निचोड़ा गया है
तुम्हारी निगाहों को ओढ़ा गया है
हज़ारों सितारों को तोडा गया है

Written by:
Anu Malik, Shahee Iqbal

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kumar Sanu and Alka Yagnik

View Profile