Geeta Dutt and Kishore Kumar - De Bhi Chuke Hum Dil Nazrana

दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
अरे छोडो भी छोडो भी यह रोग पुराना दिल का
छोडो भी यह राग पुराना दिल का

एक नजर में हार चुके हैं दिल को अच्छा
एक नजर में हार चुके हैं दिल को
तेरी अदा पे वार चुके है दिल को
हाँ जी मुश्किल है अब लौट के आना दिल का
जा जा जा छोडो भी यह राग पुराना दिल का

मुह ढोले वह जाल बिछाने वाले
मुह ढोले वह जाल बिछाने वाले
हम नहीं इन् बाते में आनेवाले
खेल है यह जाना पहचाना दिल का
रे दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का

छीन के दिल आशिक का मुह करनेवाले अच्छा
छीन के दिल आशिक का मुह करनेवाले
अरे मर जायेंगे तुझपर मरनेवाले
हाय छोड़ भी दे ज़ालिम तड़पाना दिल का जा जा
छोडो भी यह राग पुराना दिल का

डाली डाली फिरते है हरजाई
डाली डाली फिरते है हरजाई
ढोंगी भवरों ने कब प्रीत निभाई
यूँ ही सब करते है बहाना दिल का
हाय भी चूके हम दिल नज़राना दिल का
यूँ ही सब करते है बहाना दिल का
खेल है यह जाना पहचाना दिल का
छोडो भी यह राग पुराना दिल का

Written by:
S D Burman, Sahir Ludhianvi

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Geeta Dutt and Kishore Kumar

View Profile