Lata Mangeshkar and Jagjit Singh - Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi

गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी

अपने गम को गीत बनाकर गा लेना
अपने गम को गीत बनाकर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी

तू मुझको और मैं तुमको समझाऊँ क्या

तू मुझको और मैं तुमको समझाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी

शहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
शहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
वो अफ़साना तेरा भी है मेरा भी

मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
आना जाना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी

Written by:
Jagjit Singh, Kabir Shahid

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Jagjit Singh

View Profile
Unwind With Soulful Ghazals Unwind With Soulful Ghazals