Kishore Kumar - Yeh Dil Na Hota Bechara

ह्म ह्म जु जु जु
डी डी डी डी डी
ये दिल ना होता बेचारा
कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता
हो ये दिल ना होता बेचारा
कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

सुना जबसे ज़माने हैं बहार के
हम भी आये हैं राही बनके प्यार के
सुना जबसे ज़माने हैं बहार के
हम भी आये हैं राही बनके प्यार के
कोई ना कोई बुलायेगा
खड़े हैं हम भी राहो में
ये दिल ना होता बेचारा
कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

अरे माना उसको नहीं मैं पेहेचानता
बंदा उसका पता भी नहीं जानता
माना उसको नहीं मैं पेहेचानता
बंदा उसका पता भी नहीं जानता
मिलना लिखा हैं तो आएगा
खड़े हैं हम भी राहो में
ये दिल ना होता बेचारा
कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

उसकी धुन में पडेगा दुःख झेलना
सीखा हम ने भी पत्थरों से खेलना
उसकी धुन में पडेगा दुःख झेलना
सीखा हम ने भी पत्थरों से खेलना
सूरत कभी तो दिखायेगा
पड़े हैं हम भी राहों में
ये दिल ना होता बेचारा
कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता
हो हो हो ये दिल ना होता बेचारा
कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

Written by:
DEV BURMAN SACHIN, MAJROOH SULTANPURI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find