Lata Mangeshkar - Ae Ishq Yeh Sab Duniyawale

आ आ आ आ

ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
बेकार की बातें करते हैं
बेकार की बातें करते हैं
पायल के ग़मों का इल्म नहीं
पायल के ग़मों का इल्म नहीं
झंकार की बातें करते हैं
झंकार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले

आ आ आ आ
हर दिल में छुपा है पीर कोई
हर पाँव में है ज़ंजीर कोई
आ आ आ आ
पूछे कोई उन से ग़म के मज़े
पूछे कोई उन से ग़म के मज़े
जो प्यार की बातें करते हैं
जो प्यार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले हम्म हम्म

उल्फ़त के नये दीवानों को
किस तरह से कोई समझाये
किस तरह से कोई समझाये
नज़रों पे लगी है पाबन्दी
नज़रों पे लगी है पाबन्दी
दीदार की बातें करते हैं
दीदार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले हम्म हम्म

आ आ आ आ
भँवरे हैं अगर मदहोश तो क्या
परवाने भी हैं खामोश तो क्या
आ आ आ आ
सब प्यार के नग़में गाते हैं
सब प्यार के नग़में गाते हैं
सब यार की बातें करते हैं
सब यार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
बेकार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
हम्म हम्म हम्म हम्म

Written by:
BADAYUNI SHAKEEL, NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find