Lata Mangeshkar and महेंद्र कपूर - Yeh Kali Jab Talak Phool Banke Khile

ये कली जब तलक फूल बन के खिले
इन्तज़ार, इन्तज़ार, इन्तज़ार करो, इन्तज़ार करो
ये कली जब तलक फूल बन के खिले
इन्तज़ार, इन्तज़ार, इन्तज़ार करो, इन्तज़ार करो

इन्तज़ार वो भला क्या करे तुम जिसे
बेकरार, बेकरार, बेकरार करो

इन्तज़ार करो

प्यार में प्यार की भी इज़ाज़त नहीं
प्यार में प्यार की भी इज़ाज़त नहीं
बेरुखी है अजी ये मुहौब्बत नहीं

आ रहा है मज़ा तुम शिकायत यही
बार बार, बार बार, बार बार करो, इन्तज़ार करो

इन्तज़ार वो भला क्या करे, तुम जिसे
बेकरार, बेकरार, बेकरार करो, बेकरार करो

हुस्न पे तो असर होने वाला नहीं
आआ हुस्न पे तो असर होने वाला नहीं
इश्क़ तुमको ना कर दे दीवाना कहीं

है ये दीवानगी भी क़ुबूल, तुम अगर
हमसे प्यार, हमसे प्यार हमसे प्यार करो, हमसे प्यार करो

ये कली जब तलक फूल बन के खिले
इन्तज़ार, इन्तज़ार, इन्तज़ार करो, इन्तज़ार करो

रोज़ हमने बयाँ ये फ़साना किया
रोज़ हमने बयाँ ये फ़साना किया
रोज़ तुमने नया एक बहाना किया

ये बहाना मगर, आखिरी है सनम
ऐतबार, ऐतबार, ऐतबार करो, इंतज़ार करो

इन्तज़ार वो भला क्या करे, तुम जिसे
बेकरार, बेकरार बेकरार करो, बेकरार करो

इन्तज़ार, इन्तज़ार, इन्तज़ार करो, इन्तज़ार करो
हमसे प्यार, हमसे प्यार, हमसे प्यार करो
इंतेज़ार करो

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and महेंद्र कपूर

View Profile