Lata Mangeshkar - Sunte The Naam Ham Jinka Bahar Se

सुनते थे नाम हम जिनका बहार से
देखा तो डोला जिया झूम झूम के
सुनते थे नाम हम जिनका बहार से
देखा तो डोला जिया झूम झूम के

छुपते रहे जो मेरी नज़र से
छुपते रहे जो मेरी नज़र से
दिल बोले मेरा तुम ही तो हो
हो दिल बोले मेरा तुम ही तो हो
आँखों से रंग मेरे दिल के उमंग पे
डाला तो डोला जिया झूम झूम के
सुनते थे नाम हम जिनका बहार से
देखा तो डोला जिया झूम झूम के

ठुकरा चुके थे जिन की मुहब्बत
ठुकरा चुके थे जिन की मुहब्बत
क्यों उन पे दीवाने हुए
हो क्यों उन पे दीवाने हुए
तड़पा के प्यार ने जब हम को प्यार से
छेड़ा तो बोला जिया झूम झूम के
सुनते थे नाम हम जिनका बहार से
देखा तो डोला जिया झूम झूम के

पहले कहीं ये दिल न झुका था
पहले कहीं ये दिल न झुका था
क्या जानू अब क्या हो गया
में क्या जानू अब क्या हो गया
जाओ न आज कही तुम हम को छोड़ के
अपना तो डोला जिया झूम झूम के
सुनते थे नाम हम जिनका बहार से
देखा तो डोला जिया झूम झूम के

Written by:
Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile