Kishore Kumar and Anuradha Paudwal - Teri Payal Ki

तेरी पायल की झंकार
छेड़ गयी ऐसे मन के तार
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
तेरी पायल की झंकार
छेड़ गयी ऐसे मन के तार
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
तेरी पायल की झंकार
झुम छन झुँ चम्
चम् चनन चानन
गुनगुरु चमके जब चम् चम्
मेरी साँस साँस गए सरगम
जाने मन में चोथ मैडम मैडम
कोई और नहीं
है प्रीत मेरी मेरा प्रीतम
झुम छन झुँ चम्
चम् चनन चानन

जब से देखा तेरा रूप हसीं
कुछ तेरे सिवा अब याद नहीं
ो कुछ तेरे सिवा अब याद नहीं
तेरी नज़र गयी ऐसे दिल छू
मैं देखु जिदर बस तू ही तू
ो मैं देखु जिदर बस तू ही तू
मुड़ के देखा मेरी और
ो मूढ़ के देखा मेरी और
उठा मन से ऐसा शोर
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
हो ओ तेरी पायल की झंकार

एक चोर चोर मेरे मन का चोर
देखे ऐसे ऐसे देखे मेरी और
उठे मन में शोर
उठे मन में शोर जाने कैसा शोर
जाने अंग अंग जाने क्या तरंग
उठे क्या उमंग मैं तो उधिति जाऊ
मै तो उधिति जाऊ फिर पवन संग
बदल के पास क्या यही है प्यार
तू चले तो धरती गगन चले
तेरे साथ ये सारा चमन चले
ो तेरे साथ ये सारा चमन चले
तू झुम के ले जब अंगडाई
जाती है तरने तन्हाई
ो जाती है तरने तन्हाई
तेरा धुप छाव सा रूप
तेरा धुप छाव सा रूप
घटा से जैसे छनती धूप
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
हो ओ तेरी पायल की झंकार
छेड़ गयी ऐसे मन के तार
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
हो ओ तेरी पायल की झंकार.

Written by:
ANJAAN, Laxmikant Pyarelal

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar and Anuradha Paudwal

View Profile