Asha Bhosle and Shatrughan Sinha - Aaise Waise Na Samajh Sajna [With Dialogue]

जानी दुश्मन समझना
ऐसी नहीं है तू
मगर जो मैंने समझा था
वैसी भी नहीं है तू

ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जाने दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जान दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना

इतना तो मेरा दिल भी
जनता ज़रूर है
कितनी तू मेरे पास है
और कितनी दूर है

काटे या फूल जो भी
चाहे इस में डाल दे
काटे या फूल जो भी
चाहे इस में डाल दे
मैंने तो ज़िन्दगी का
दमन बिछा दिया
मैंने तो ज़िन्दगी का
दमन बिछा दिया
दमन बिछा दिया
अभी न तू समझे मुझे अपना
मुझे अपना हाय मुझे अपना
ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जान दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना

जो देखा रहा हु कही वो ख्वाब तो नहीं
कटो को भेष में छुपा गुलाब तो नहीं

इस कदर तू अब दिल के करीब है
इस कदर तू अब दिल के करीब है
लगता है मेरे प्यार का
तुहि नसीब है
नसीब है
मैंने जो कहा उसे याद
हा याद
जरा याद रखना
ऐसी वैसी न समझ सजना
ऐसी वैसी न समझ सजना
जान दे दूंगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी न समझ सजना

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Varma Malik

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and Shatrughan Sinha

View Profile