Mohammed Rafi and शारदा - Jab Bhi Yeh Dil Udas Hota Hai

जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस पास होता है
जब भी ये दिल उदास होता है

होंठ चुप चाप बोलते हो जब
साँस कुछ तेज़ तेज़ चलती हो
आँखें जब दे रही हों आवाज़ें
ठंडी आहों में साँस जलती हो
ठंडी आहों में साँस जलती हो
जब भी ये दिल उदास होता है (आ आ आ आ)
जाने कौन आस पास होता है (आ आ आ आ)
जब भी ये दिल उदास होता है (आ आ आ आ)

आँखों में तैरती है तस्वीरें
तेरा चेहरा तेरा खयाल लिये
आइना देखता है जब मुझको
एक मासूम सा सवाल लिये
एक मासूम सा सवाल लिये
जब भी ये दिल उदास होता है (आ आ आ आ)
जाने कौन आस पास होता है (जाने कौन आस पास होता है)
जब भी ये दिल उदास होता है (जब भी ये दिल उदास होता है)

कोई वादा नहीं किया लेकिन
क्यूँ तेरा इंतज़ार रहता है
बेवजह जब करार मिल जये
दिल बड़ा बेकरार रहता है
दिल बड़ा बेकरार रहता है
जब भी ये दिल उदास होता है (जब भी ये दिल उदास होता है)
जाने कौन आस पास होता है (जाने कौन आस पास होता है)
जब भी ये दिल उदास होता है (जब भी ये दिल उदास होता है)
जाने कौन आस पास होता है (जाने कौन आस पास होता है)
जब भी ये दिल उदास होता है (जब भी ये दिल उदास होता है)

Written by:
GULZAR, JAIKISHAN SHANKAR, JAIKSHAN SHANKAR

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi and शारदा

View Profile