तालात महमूद and Lata Mangeshkar - Jab Jab Phool Khile

जब जब फूल खिले
जब जब फूल खिले
तुझे याद किया हमने
जब जब फूल खिले

देख अकेला हमें
देख अकेला हमें
हमें घेर लिया ग़म ने
जब जब फूल खिले

मन को मैंने लाख मनाया
पर अब तो है वो भी पराया
मन को मैंने लाख मनाया
पर अब तो है वो भी पराया
जखम किये नासूर
जखम किये नासूर
तेरी याद के मरहूम ने
जब जब फूल खिले

मिलने के है लाख बहाने
लेकिन मन का मीत न माने
मिलने के है लाख बहाने
लेकिन मन का मीत न माने
दिल तोडा हर बार दिल तोडा हर बार
मेरे भोले हमदम ने
जब जब फूल खिले

देख अकेला हमें
हमें घेर लिया ग़म ने
जब जब फूल खिले

पत्थर दिल तक़दीर मिली है
पैरों में जंजीर मिली है
पत्थर दिल तक़दीर मिली है
पैरों में जंजीर मिली है
राज़ मेरे दिल के राज़ मेरे दिल के
कहे रोके शबनम ने
जब जब फूल खिले

जब जब फूल खिले
तुझे याद किया हमने
जब जब फूल खिले

Written by:
SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

तालात महमूद and Lata Mangeshkar

View Profile