अमित कुमार and Kalyani Mitra - Aa Paas Teri Bali Umar

गुस्से पे तेरे यार आता हे मुझको प्यार
लब पर शिकायते नज़रों में इंतज़ार
इस इंतज़ार वाली नज़र को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ

कदमों पे रख दू सर माफ़ी मिले अगर
कदमों पे रख दू सर माफ़ी मिले अगर
घर से निकल के तू आयी है चालके तू
इस चाह से यहां जिस राह से यहां
उस राह को सड़क को डगर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
जा जा बड़ा आया चूमने वाला

यह लग जा गले से आज मिट जाए हर गिला
यह लग जा गले से आज मिट जाए हर गिला
पलकों पे बैठ जा सीने पे लेट जा
अब छोड़ ख़त्म कर अपनी अगर मगर
तेरी अगर को तेरी मगर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
चुप बेशरम कही का

लड़ लेना फिर कभी है ज़िंदगी पड़ी
लड़ लेना फिर कभी है ज़िंदगी पड़ी
आया हूँ देर से जाऊँगा देर से
मौसम है नौजवान कहता है यह समां
इस जाने चमन जाने जिगर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
इस इंतज़ार वाली नज़र को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
आ पास तेरी बाली उमर को मैं चूम लूँ
अच्छा बाबा चुम ले चुम ले चुम ले

Written by:
ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

अमित कुमार and Kalyani Mitra

View Profile