Asha Bhosle and मन्ना डे - Koi Mane Ya Na Mane

ओ हमने सुने हैं
ओ हमने सुने हैं लोगो से यारो
ऐसे कई अफ़साने
ओ हमने सुने हैं लोगो से यारो
ऐसे कई अफ़साने
ऐसे कई अफ़साने
एक ही तीर से जुल्मी जमाना
एक ही तीर से जुल्मी जमाना
करता हैं दो निशाने
माने कोई चाहे ना माने
जाने कोई चाहे ना जाने
माने कोई चाहे ना माने

ओ हमको पता हैं
ओ हमको पता हैं, दुनिया के यारो
दस्तूर हैं ये पुराने, दस्तूर हैं ये पुराने
अपने भी कभी मिलते हैं
अपने भी कभी मिलते हैं ऐसे
जैसे हो बेगाने
माने कोई चाहे ना माने
जाने कोई चाहे ना जाने
माने कोई चाहे ना माने

ओ हमने हैं देखे
हमने हैं देखे महफ़िल मे यारो
ऐसे भी कुच्छ मस्ताने मस्ताने
ऐसे भी कुच्छ मस्ताने
जिनके होंठो तक आते आते
जिनके होंठो तक आते आते
टूट गये पैमाने
माने कोई चाहे ना माने
जाने कोई चाहे ना जाने
माने कोई चाहे ना माने

ओ हमने हैं देखे
ओ हमने हैं देखे ऐसे भी यारो
यारो के याराने, यारो एक याराने
शम्मा तक ना पहुँची खबर भी
शम्मा तक ना पहुँची खबर भी
जल गये परवाने
माने कोई चाहे ना माने
जाने कोई चाहे ना जाने
माने कोई चाहे ना माने
जाने कोई चाहे ना जाने
माने कोई चाहे ना माने

Written by:
ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL, S.D. BURMAN

Publisher:
Lyrics © Universal Music Publishing Group, Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and मन्ना डे

View Profile