Asha Bhosle - Chakku Chhuriyan Tez Kar Lo

चक्कू छुरियाँ तेज करा लो

चक्कू छुरियाँ तेज करा लो
चक्कू छुरियाँ तेज करा लो
मैं तो रखूँ एसी धार
के चक्कू बन जाए तलवार
के देखो रख वाके एक बार
न पीछे पछताना सरकार
यह ज़माना है तेज़ी का ज़माना
चक्कू छुरियाँ तेज करा लो

चक्कू चाहे भी हो कैसा
हो चक्कू चाहे भी हो कैसा
पत्थर पे घीसू मैं ऐसा
चक्कू चमकेगा चांदी जैसा
मजूरी लेती हूँ मैं दस पैसा
मजूरी लेती हूँ मैं दस पैसा
वह जीवन यार बिना कुछ नहीं
दिल जो प्यार बिना कुछ नहीं
नर ज्यूँ नार बिना कुछ नहीं
चक्कू धार बिना कुछ नहीं
जिसके घर में तेज़्ज़ हो चाक़ू
उसके घर में घुसे ना डाकू
हो उसके घर में घुसे ना डाकू
जिसके घर में तेज़्ज़ हो चाक़ू
डाकू चोरों से घर को बचाना
चक्कू छुरियाँ तेज करा लो
चक्कू छुरियाँ तेज करा लो
मैं तो रखूँ एसी धार
के चक्कू बन जाए तलवार
के देखो रखवाके एक बार
न पीछे पछताना सरकार
यह ज़माना है तेज़ी का ज़माना
चक्कू छुरियाँ तेज करा लो

मिले सड़क पे कोई मवाली
हे मिले सड़क पे कोई मवाली
दारू पी के जो दे दे तुम्हें गाली
चाक़ू तेज़ करेगा रखवाली
इस बात पे बच्चों मारो ताली
हो इस बात पे बच्चों मारो ताली
कल एक बोला मुझको हीर
तेरी जुल्फें हैं ज़ंजीर
तेरी दो आँखों के तीर
के मेरा गए कलेजा चीर
मैंने चुरी दिखाई झट से
मैंने चुरी दिखाई झट से
बोला बहिन जी मुझको फट से
बोला बहिन जी मुझको फट से
तुम राखी के दिन घर आना
चक्कू छुरियाँ तेज करा लो
चक्कू छुरियाँ तेज करा लो

Written by:
ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find