Lata Mangeshkar and तालात महमूद - Dil Men Sama Gaye Sajan

आज प्रीत ने तोड़ दिए बंधन की दीवार
हार मान के प्रीत से चला गया संसार

दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया
दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया

मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली
तुमसे मुझे मिला दिया
मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली
तुमसे मुझे मिला दिया

दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया

ऐसा बदल गया समा बदले ज़मीनो आसमान
ऐसा बदल गया समा बदले ज़मीनो आसमान
छोड़ के जग बना लिया प्यार मे एक नया जहा
प्यार मे एक नया जहा
आई घटाए झुमके नीले गगन को चूम के
गम निसान मिटा दिया

पहले कोई खुशी ना थी दिल की कली खिली ना थी
तीरे नज़र चला ना था ज़िंदगी ज़िंदगी ना थी
तेरे कदम की आहते बन गयी मुस्कुराहते
मेरा जहा बसा दिया

आई जो रुत बाहर की छिड़ गयी बात प्यार की
आई जो रुत बाहर की छिड़ गयी बात प्यार की
दिलने तड़पतड़प के फिर तेरे लिए पुकारकी हो(दिलने तड़पतड़पके फिर तेरे लिए पुकारकीहो)
तुम कही से आ गये धीरे से मुस्कुरा गये
दिल को हसा हसा दिया

मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली(मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली)
तुमसे मुझे मिला दिया(तुमसे मुझे मिला दिया)
दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन(दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन)
प्यार भी मुस्कुरा दिया(प्यार भी मुस्कुरा दिया)
गम का निशा मिटा दिया दिल को हंसा हंसा दिया(गम का निशा मिटा दिया दिल को हंसा हंसा दिया)

Written by:
Rajinder Krishnan, Sajjad Hussain

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and तालात महमूद

View Profile