Asha Bhosle and आर डी बर्मन - Sapna Mera Toot Gaya

सपना मेरा टूट गया
तु ना रहा कुछ ना रहा

सपना मेरा टूट गया
अरे तु ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिला

आपको आपको मालूम है
आपकी तरह मेरा भी इक सुन्दर साजन था
उसकी आँखों में नशा बाज़ू में ताक़त
और दिल में हिम्मत थी
बिजली की तरह नाचता हुआ वो मेरे पास आता था
गाता था नाचता था
मैं मैं मैं पागल हो जाती थी
देखो देखो वो आ गया सिर्फ़ मेरे लिये मेरे लिये

आजा मेरी बाहों में आ
प्यार भरी राहों में आ
सुन ले मचलते हुए
दिल की सदा रे
दिल की सदा हो हो

दिल कह रहा है तेरा
साथ है ये तेरा मेरा
अब ज़िन्दगी में कभी
हो ना जुदा रे
हो ना जुदा
ल ल ल ल
राजा मुझे छोड़के ना जा चला गया

सपना मेरा टूट गया
अरे तु ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिला

हा बार बार हम मिलते थे
पर हाँ एक दिन मेरा हाथ पकडकर
मुझे खींचता हुआ वो ले गया
और एक सुन्दर गाडी में बिठाकर बोल
हाँ ये तेरे लिये है रानी
राज गाडी तो हवा से बातें कर रही है
देखो ना मुझे डर लग रहा है
सुनो ना राज आहिस्ता please आहिस्ता
गादी रुकी अरे मैं तो इसकी बाहों में हूँ

शरमाना छोड दे तू
घबराना छोड दे तू
आज तो बुझा दे मेरे
दिल की लगी रे
दिल की लगी हो हो

हम तो हैं जीवन साथी
मैं हूँ दिया तू है बाती
प्यार में यूँ जलने का है
नाम ज़िन्दगी रे नाम ज़िन्दगी

ल ल ल ल ल ल ल ल ल
हा हा हा हा हा हा हा
पगले सपने भी कहीं सच होते हैं
सपना ही था टूट गया

सपना मेरा टूट गया
तु ना रहा कुछ ना रहा

Written by:
Gulshan Bawra, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and आर डी बर्मन

View Profile