Neuman Pinto, तुलसी कुमार, Arijit Singh, Meet Bros, Mithoon, Altamash Faridi, Armaan Malik and Neha Kakkar - Wajah Tum Ho [Mashup]

दर्द भरे इतना की रोने को दिल करदा
तेरे बिना मे जान सा अब तो होने को दिल करदा

हे हे हे हे
माही वे
वजह तुम हो
माही वे
वजह तुम हो
वक्त का करम है ये तो
बैठा है मेरे रूबरू
ए इश्क़ कितना तुझसे
लफ़ज़ो मे कैसे में कहु
बिखरे बिखरे से थे हम पहेले
अब सवारने लगे
तुम्हारी गलियो से रोज आना जो हम गुजरने लगे
वजह तुम हो
वजह तुम हो
वजह तुम हो
वजह तुम हो
माही वे
वजह तुम हो
माही वे
वजह तुम हो

माहिया ओ ओ ओ
माहिया ओ ओ ओ
हर सम मे आँखो पर
तेरा आँचल लहराए
हर रात यादो की
बारात ले आए
में साँस लेती हू
तेरी खुशबु आती है
मेरे दिल की धड़कन भी
फिर गीत गाती है
तुम्हारे सिवा किसी और से है मिलते कम आज कल
तुम्हारे सिवा किसी और से है मिलते कम आज कल
जिस बात का तुझको दर है
वो करके दिखा दूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मई चुरा लूँगा तुमसे
दिल मे छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मई चुरा लूँगा तुमसे
दिल मे छुपा लूँगा
माही वे
वजह तुम हो
माही वे वजह तुम हो

Written by:
MITHOON, MANOJ MUNTASHIR SHUKLA

Publisher:
Lyrics © Universal Music Publishing Group

Lyrics powered by Lyric Find

Neuman Pinto, तुलसी कुमार, Arijit Singh, Meet Bros, Mithoon, Altamash Faridi, Armaan Malik and Neha Kakkar

View Profile