Songstars - Shaam

शाम कई
बीत गयी
याद नही आई
आज ऐसा
क्या हुआ
आँख जो भर आई
शाम कई
बीत गयी
याद नही आई
आज ऐसा
क्या हुआ
आँख जो भर आई
दिल में एक अजीब सा
एहसास जागा है
चेहरा मेरी आँखों में
फिर से तेरा आया है

दूर
है मुझसे तू
पास
है क्यूँ नही

गम नही
है कोई
संग रहना पाए
तू खुश है
सोचके ही
दिल ये संभाल जाए
ज़िंदगी में बिखरे से
कई हिस्से आते हैं
खुशियाँ तेरी यादों से
नये किससे लाती हैं

दूर
है मुझसे तू
पास
है क्यूँ नही

दूर
है मुझसे तू
पास
है क्यूँ नही

Written by:
Amol Raizada, Nilesh Bhattacharya

Publisher:
Lyrics © O/B/O DistroKid

Lyrics powered by Lyric Find

Songstars

View Profile
Shaam - Single Shaam - Single