Manna Dey and Asha Bhosle - Aamli Ke Taamli

ओए माँ

आमली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है
तो शोर मच जाता है

आमली की तामली तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है तो
शोर मच जाता है
ओए माँ

अब क्या होगा
अब क्या होगा
राम होश न आया
आ गयी शाम

लोग भाग जाते है
वैद को बुलाते है

वैद राज आते है
और फरमाते है

ह्म ह्म ह्म अरे तेरे की
तौबा इसके नाम
से मेरा नहीं ये काम
आग का न पानी
का रोग ये जवानी का
जिसे लग जाता है
उसे लग जाता है

आमली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में

बिच्छू काट जाता है
तो शोर मच जाता है
आ हा आ हा आ हा

अब क्या होगा हाय राम
हो गयी सबकी नींद हराम

वैद चला जाता है
एक जोगी आता है

हरी ओम शंकर
कांटा लगे ना कंकर

श्यामलिको देख के
वो फरमाता है

झूठ की कहानी है
झूठ का फ़साना है
कैसा ये ज़माना
है बिच्छु का बहाना है
मेरी आँखों को तो
कुछ और नज़र आता है

श्यामली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में

बिच्छू काट जाता है
तो शोर मच जाता है
आ हा आ हा आ हा

अब क्या होगा हाय राम
किस ज़ुल्मी का है ये काम

जोगी चला जाता है
जादूगर आता है

ओ ओ हो हो हो छू

जादू वादू डाल के
वो भी हर जाता है

संगी साथी
सारजी चिंता के मारे जी
राम के सहारे
जी दर्द के मारे जी
श्यामली के मुँह से
कोई नाम निकल जाता है
नाम निकल जाता है
किसन किसन किसन
अब क्या होगा हाय राम
अब तो हो गए वो बदनाम

लोग जान जाते है
पहचान जाते है
एक परदेशी को
ढूंढ कर लाते है

साजन और सजनी
दोनों पकडे जाते है
प्रेम की ज़ंज़ीर में
दोनों झकड़े जाते है
उनको उम्र कैद का
हुकम हो जाता है
उनको उम्र कैद का
हुकम हो जाता है

आमली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है
उसका ब्याह हो जाता है

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Manna Dey and Asha Bhosle

View Profile