Bansree Sengupta, Hemlata and K.J. Yesudas - Khushiyan Hi Khushiyan

खुशियाँ ही खुशियाँ
हो दामन में जिसके
खुशियाँ ही खुशियाँ
हो दामन में जिसके
क्यों ना खुशी से
वो दीवाना हो जाए

ऐसे मुबारक मौके पे साथी
ऐसे मुबारक मौके पे साथी
पेश दुआओं का नज़राना हो जाए
खुशियाँ ही खुशियाँ(खुशियाँ ही खुशियाँ)
हो दामन में जिसके(हो दामन में जिसके)
क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से)
वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए)

देर से समझा हम को ज़माना
शुक्र करो की समझ तो गया
संग रहने का कवाब सुहाना
बन के हक़ीकत सज तो गया
तुम जो कहो तो महफ़िल से कह दे
तुम जो कहो तो सारी
महफ़िल से कह दे
पल भर में मशहूर
अफ़साना हो जाए
खुशियाँ ही खुशियाँ(खुशियाँ ही खुशियाँ)
हो दामन में जिसके(हो दामन में जिसके)
क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से)
वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए)

कोई क्या जाने हम ने क्या क्या
खेल रचाए तुम्हारे लिए
हम भी कैसी कैसी मंज़िल
छोड़ के आए तुम्हारे लिए
कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे(कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे)
कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे(कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे)
की आबाद दिल का ये वीराना हो जाए(की आबाद दिल का ये वीराना हो जाए)
खुशियाँ ही खुशियाँ(खुशियाँ ही खुशियाँ)
हो दामन में जिसके(हो दामन में जिसके)
क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से)
वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए)

हंस के हमरी हर
भूल भुला देना
हम हैं तुम्हरे
जब चाहो बुला लेना
अपनों की इस महफ़िल में
अब काम नहीं है बेगानों का
ये दुनिया क्या मोल करेगी
एक मुफ़लिस के अरमानों का
इतनी सी है बस अपनी तमन्ना
इतनी सी है बस अपनी तमन्ना
तेरी खुशी से दिल परवाना हो जाए
खुशियाँ ही खुशियाँ हो(खुशियाँ ही खुशियाँ)
दामन में जिसके(हो दामन में जिसके)
क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से)
वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए)

Written by:
Ravindra Jain

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Bansree Sengupta, Hemlata and K.J. Yesudas

View Profile