Manna Dey and Mohammed Rafi - Mehfil Men Shama Chamki

आ आ आ
आये है बड़ी दूर से
सर्कार के लिए

आ कब से तरस रहे थे
तेरे दिदार के लिए


बोलो किस लिए आये हो

नाराज न होईये सर्कार
हम तो इसलिए आये है

महफ़िल में शमा चमकी
महफ़िल में शमा चमकी
परवाने चले आये
महफ़िल में शमा चमकी
परवाने चले आये
अब तो नजर झुका लो
अब तो नजर झुका लो
दीवाने चले आये
महफ़िल में शमा चमकी
परवाने चले आये
महफ़िल में शमा चमकी

रंगीन जमाना है
महफ़िल पे जवानी है
रंगीन जमाना है
महफ़िल पे जवानी है
जो तेरा फ़साना है
हा
जो तेरा फ़साना है
वो मेरी कहानी है
वो मेरी कहानी है
आँखों से तेरी पिने
मस्ताने चले आये
आँखों से तेरी पिने
मस्ताने चले आये
महफ़िल में शमा चमकी

जब दिल में मोहब्बत हो
होता है असर दिल पर
जब दिल में मोहब्बत हो
होता है असर दिल पर
भटका हुआ आशिक़ भी

भटका हुआ आशिक़ भी
आ जाता है मंजिल पर
आ जाता है मंजिल पर
हम भी तो तेरे दिल को
बहलाने चले आये
हम भी तो तेरे दिल को
बहलाने चले आये
महफ़िल में शमा चमकी

हर एक अदा मेरी
देती है दुआ तुमको
हर एक अदा मेरी
अदा अदा मेरी
अदा मेरी अदा मेरी
हर एक अदा मेरी
देती है दुआ तुमको
हर एक अदा मेरी
अदा मेरी
अदा मेरी
हर एक अदा मेरी
देती है दुआ तुमको
मेरी भी उमर दे दे
हा हा
मेरी भी उमर दे दे
ये मेरा ख़ुदा तुमको
ये मेरा ख़ुदा तुमको
हम भी तो तुम्हारे है
जतलाने चले आये
हम भी तो तुम्हारे है
जतलाने चले आये
अब तो नजर झुका लो
अब तो नजर झुका लो
दीवाने चले आये

महफ़िल में शमा चमकी
परवाने चले आये
महफ़िल में शमा चमकी
परवाने चले आये
महफ़िल में शमा चमकी

Written by:
Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Manna Dey and Mohammed Rafi

View Profile