Udit Narayan - Falak Dekhun

फलक देखु ज़मीन देखु
जहा देखु
तेरा चेहरा वही देखु
हर एक मंज़र
तेरा मंज़र
वो क्या मंज़र
जहा तुझको नही देखु
फलक देखु
ज़मीन देखु
जहा देखु
तेरा चेहरा वही देखु
जलवा ये तेरा मेरी जान हज़ारो सुर

है किसने तलाशा बदन मरमरी सा
यह ख्वाबो भरी आँखें यह चेहरा परी सा
है किसने तलाशा बदन मरमरी सा
यह ख्वाबो भरी आँखें यह चेहरा परी सा
तू हे मेरा हासिल हैं तू ही आरज़ू
बहारो को नज़ारो को सितारो को जो तू ना हो नही देखु
फलक देखु ज़मीन देखु
जहा देखु तेरा चेहरा वही देखु

छलकता है पलकों से, ये कैसा नशा है
नहीं होश में कोई, क्या दिलकश समां है
छलकता है पलकों से, ये कैसा नशा है
नहीं होश में कोई, क्या दिलकश समां है
तेरा नूर छाया है, तेरा ही जुनूँ
ओ जाने अदा, तेरे जैसा नहीं मुमकिन
कहीं कोई हसीं देखूँ
फ़लक देखूँ, ज़मीं देखूँ
जहा देखु तेरा चेहरा वही देखु
हर एक मंज़र
तेरा मंज़र
वो क्या मंज़र
जहा तुझको नही देखु
जलवा ये तेरा मेरी जान हज़ारो सुर

Written by:
PRITAM, MAYUR PURI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Udit Narayan

Udit Narayan

View Profile
My Best Collection - Udit Narayan My Best Collection - Udit Narayan