Lata Mangeshkar and जी एम दुर्रानी - Gaaye Chala Ja

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा
गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा

पुकारता है आसमान
बदल ही जाएगा जहां
बहार आ ही जायेगी गुज़र ही जायेगी ख़िज़ाँ

गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा
गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा

सितम के तीर खाये जा मगर कदम बढ़ाये जा
यही है शान ए ज़िन्दगी नए दिए जलाए जा

तू आँसुओ के साज़ पर
ख़ुशी के गीत गाये जा

गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा
गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा

ज़मीन भी तेरे साथ आसमान भी तेरे साथ है(ज़मीन भी तेरे साथ आसमान भी तेरे साथ है)
जो तू जहां के साथ है जहां भी तेरे साथ है(जो तू जहां के साथ है जहां भी तेरे साथ है)
ये रीत है जहां की ये गीत है नसीब का(ये रीत है जहां की ये गीत है नसीब का)
आमिर खा चुका बहुत ज़माना है गरीब का(आमिर खा चुका बहुत ज़माना है गरीब का)
ज़माना है गरीब का ज़माना है गरीब का(ज़माना है गरीब का)

गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा
गाये चला जा गाये चला जा
एक दिन तेरा भी जमाना आएगा
गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी जमाना आएगा

Written by:
Adil, Roshan, Udhav

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find