Jagjit Singh and Lata Mangeshkar - Har Taraf Har Jagah Besumar Aadmi

हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी
हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी

फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी (फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी)
हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी (हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी)

सुबह से शाम तक बोझ ढोता हुआ

सुबह से शाम तक बोझ ढोता हुआ
अपनी ही लाश का खुद मज़ार आदमी
अपनी ही लाश का खुद मज़ार आदमी
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी
हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी

हर तरफ़ भागते दौड़ते रास्ते
हर तरफ़ भागते दौड़ते रास्ते
हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी
हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी
हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी

रोज़ जीता हुआ रोज़ मरता हुआ

रोज़ जीता हुआ रोज़ मरता हुआ
हर नयी दिन नया इंतज़ार आदमी
हर नयी दिन नया इंतज़ार आदमी
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी
हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी

ज़िन्दगी का मुक़द्दर सफ़र दर सफ़र
ज़िन्दगी का मुक़द्दर सफ़र दर सफ़र

आखिरी साँस तक बेक़रार आदमी (आखिरी साँस तक बेक़रार आदमी)
आखिरी साँस तक बेक़रार आदमी (आखिरी साँस तक बेक़रार आदमी)
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी (फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी)
हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी (हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी)
हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी (हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी)

Written by:
JAGJIT SINGH, NIDA FAZIL

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Jagjit Singh and Lata Mangeshkar

View Profile
Sajda Sajda