Asha Bhosle and Aditya Narayan - Rangeela Re

ये रे ये रे जोर लगाके नाचे रे
ये रे ये रे मिलके धूम मचाये रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे
ये रे ये रे जोर लगाके नाचे रे
ये रे ये रे मिलके धूम मचाये रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे

इतने चेहरों में अपने चेहरे की पहचान
ओह हो पेहचान ओह हो
बड़े बड़े नामों में अपना भी नामोनिशान
ओह हो पेहचान ओह हो
जीने में फिर तो क्या बात हो
दिन नया और नयी रात हो
हर घडी बस ख़ुशी साथ हो
ये रे ये रे जोर लगाके नाचे रे
ये रे ये रे मिलके धूम मचाये रे

चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग

होजा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे (रंगीला रे)

तू तू तू तू तू तू तू
तू तू तू तू तू तू तू

अरे यारों मेरे पास तो आओ
मेरी मुश्किल दूर भगाओ
Cadbury बोले मैं मीठा हूँ
Amul बोले मैं मीठा हूँ
Horlicks बोले मैं अच्छा हूँ
Complan बोले मैं अच्छा हूँ
क्या सबने सोचा मैं बच्चा हूं
Chocolate खाने में tension है
दूध पीने में tension है
Tension tension tension

ताज्जुब है जी उसपर दुनिया में ही रहकर
दुनिया में जो जीने के अंदाज़ को न जाने
माथे यहाँ थोपे चाँद या तारों में
किस्मत को ढूँढें पर खुद में क्या है ये न जाने
खुद पे ही हमको यकीन हो (कू कू कू कू)
मुश्किलें राह की आसान हो (कू कू कू कू)
दोनों हाथों में ये जहां हो (कू कू कू कू)
ये रे ये रे जोर लगाके नाचे रे
ये रे ये रे मिलके धूम मचाये रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे (रंगीला रे)

Written by:
A R RAHMAN, P K MISHRA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network, Sony/ATV Music Publishing LLC, Downtown Music Publishing, Warner Chappell Music, Inc.

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and Aditya Narayan

View Profile
Rangeela (Original Motion Picture Soundtrack) Rangeela (Original Motion Picture Soundtrack)