Anirudh Ravichander, श्रुती हासन and Ajesh Ashok - Tan Ye Mera - The Kiss of Love

तन ये मेरा, चाँद सा
तूने छुआ जलने लगा
धीरे धीरे नशा पिघलने लगा
सोया हुआ ये पल फिसलने लगा

तू ही रे, तू ही रे जिस यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ, दिल में रहें
तेरी ही बाहों में, साँसें मेरी जाए थम
सारा दिन सारी रात तुझमें कटे

चाहूँ मं प्यार तेरा, हैं ये अरमान मेरा
आ मेरे पास, मेरी धड़कन खो जरा

दुझमे ही डूबना हैं, सुबह तक जागना हैं
जाने दे आँखों से नींदें जो जाती हैं

दोनों हम ऐसे गुम, चाहत में हुए
दुनिया को पता भी नहीं

चाहें दूर हर घड़ी ठहरा आसमां
दूर हम जाए ना कभी

यूही हम साथ रहे, पुरे ये ख़्वाब करें
नजरें ये बोलती हैं नजरों से, सुन तो ले

लब जो कहें, लब ही सुने
इनको जुदा हम ना करें

तू ही रे, तू ही रे जिसे यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ, दिल में रहें

Written by:
KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Anirudh Ravichander, श्रुती हासन and Ajesh Ashok

View Profile