Alka Yagnik, Kumar Sanu, Udit Narayan, Jaspinder Narula and Vinod Rathod - Yaaron Jo Kal Tak The Hum Tum

ता र रा रा रा पा पा र रा रा
ता र रा रा रा पा पा र रा रा

यारो जो कल थे हम तुम
वह कल न हम रहेंगे
यारो जो कल थे हम तुम
वह कल न हम रहेंगे

बदले है वक़्त पल पल
बदले है रंग ज़माना

यारो जो कल थे हम तुम
वह कल न हम रहेंगे

बदले है वक़्त पल पल
बदले है रंग ज़माना

यारो जो कल थे हम तुम (यारो जो कल थे हम तुम)
वह कल न हम रहेंगे (वह कल न हम रहेंगे)

तू रु तू रु रु
तू रु तू तू रु रु रु रु रु रु
तू रु तू रु रु तू रु तू तू रु रु रु रु रु रु

यह नहीं बहारें
खिले खिले कँवल
प्यास यह जवान
गीत यह ग़ज़ल

इनपे बंदिशे न लगाइए
इनको चूमिए पास आइये
पास तो आईये

इनके बिना है सुना (इनके बिना है सुना)
दुनिया का आशियाना (दुनिया का आशियाना)
बदले है वक़्त पल पल (बदले है वक़्त पल पल)
बदले है रंग ज़माना (बदले है रंग ज़माना)
यारो जो कल थे हम तुम (यारो जो कल थे हम तुम)
वह कल न हम रहेंगे (वह कल न हम रहेंगे)

रंग रंग के है फूल यहाँ
एक सी महक चाहे हो जहां

मंज़िल है एक काफ़िले हज़ार
एक ही सुरूर एक ही खुमार
एक ही खुमार

इस प्यार के महल मैं (इस प्यार के महल मैं)
सबका है आना जाना (सबका है आना जाना)
बदले है वक़्त पल पल (बदले है वक़्त पल पल)
बदले है रंग ज़माना (बदले है रंग ज़माना)
यारो जो कल थे हम तुम (यारो जो कल थे हम तुम)
वह कल न हम रहेंगे (वह कल न हम रहेंगे)

ला ला ल ला र रा रा ल ल ला
ला ला ल ला र रा रा ल ल ला
ला ला ल ला र रा रा ल ल ला
ला ला ल ला र रा रा ल ल ला

अरे पंख हैं लगे इंसान में
घूमता है वह आसमान में

जो गई सदी वह तुम्हारी है
आ रही है जो वह हमारी है
वह हमारी ही है

आती हुयी सुबह पर (आती हुयी सुबह पर)
न तनो शमियाना (न तनो शमियाना)
बदले है वक़्त पल पल (बदले है वक़्त पल पल)
बदले है रंग ज़माना (बदले है रंग ज़माना)
यारो जो कल थे हम तुम (यारो जो कल थे हम तुम)
वह कल न हम रहेंगे (वह कल न हम रहेंगे)
बदले है वक़्त पल पल (बदले है वक़्त पल पल)
बदले है रंग ज़माना (बदले है रंग ज़माना)
यारो जो कल थे हम तुम (यारो जो कल थे हम तुम)
वह कल न हम रहेंगे (वह कल न हम रहेंगे)

ता र रा रा रा पा पा र रा रा
ता र रा रा रा पा पा र रा रा

Written by:
Jatin Lalit, Neeraj

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Alka Yagnik, Kumar Sanu, Udit Narayan, Jaspinder Narula and Vinod Rathod

View Profile