Lata Mangeshkar and S.P. Balasubrahmanyam - Tere Mere Beech Men

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तेरे मेरे बीच में
तेरे मेरे बीच में
कैसा है ये बंधन अनजाना
कैसा है ये बंधन अनजाना
कैसा है ये बंधन अनजाना
मैंने नहीं जाना तूने नहीं जाना
मैंने नहीं जाना तूने नहीं जाना
तेरे मेरे बीच में
कैसा है ये बंधन अनजाना

एक डोर खींचे दूजा दौड़ा चला आए
एक डोर खींचे दूजा दौड़ा चला आए
कच्चे धागे में बंधा चला आए
ऐसे जैसे कोई
हो ओ ऐसे जैसे कोई दीवाना
ऐसे जैसे कोई दीवाना
मैंने नहीं जाना तूने नहीं जाना
तेरे मेरे बीच में
कैसा है ये बंधन अनजाना

स ओहो अपड़िया
आ हा हा हा हा हा
जेसे सब समझ गया

पेहनूँगी मे तेरे हाथो से कंगना
पेहनूँगी मे तेरे हाथो से कंगना
जाएगी मेरी डोली तेरे ही आँगना
चाहे कुछ करले
हो ओ चाहे कुछ करले जमाना
चाहे कुछ करले जमाना
मैने नहीं जाना तूने नहीं जाना
तेरे मेरे बीच मे कैसा है ये बंधन अंजना

ए नि रुम्बा अडागा इरुक्के
रुम्बा? ये रुम्बा रुम्बा क्या है?

कितनी ज़ुबाने बोले लोग हमजोली
कितनी ज़ुबाने बोले लोग हमजोली
दुनिया मे प्यार की एक है बोली
बोली जो शमा
हो ओ बोली जो शमा परवाना
बोली जो शमा परवाना
मैने नहीं जाना तूने नहीं जाना

परवा इल्लीए नी नल्ला फाड्रे
क्या?
म्म तुम म्म म्म हम्म

तेरे मेरे बीच मे
तेरे मेरे बीच मे कैसा है ये बंधन अंजना
कैसा है ये बंधन अंजना
कैसा है ये बंधन अंजना

Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and S.P. Balasubrahmanyam

View Profile
Ek Duuje Ke Liye (Original Motion Picture Soundtrack) Ek Duuje Ke Liye (Original Motion Picture Soundtrack)