Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi - Chahe Paas Ho Chahe Door Ho

चाहे पास हो चाहे दूर हो
मेरे सपनों की तुम तस्वीर हो

ओ चाहे पास हो चाहे दूर हो
मेरे जीवन की तुम तकदीर हो

चाहे पास हो चाहे दूर हो
मेरे सपनों की तुम तस्वीर हो

ओ परदेसी भूल ना जाना
हमने किया तुझे दिल नज़राना
ओ परदेसी भूल ना जाना
हमने किया तुझे दिल नज़राना

दिल ये हमारा तू ने न जाना
सीखा है हम ने भी वादा निभाना वादा निभाना
चाहे पास हो चाहे दूर हो
मेरे जीवन की तुम तकदीर हो ओ ओ

चाहे पास हो चाहे दूर हो
मेरे सपनों की तुम तस्वीर हो

जब तक चमके चाँद सितारे
हम हैं तुम्हारे तुम हो हमारे
जब तक चमके चाँद सितारे
हम हैं तुम्हारे तुम हो हमारे

सागर की जो लहरे पुकारे
मिलके रहेंगे दोनो किनारे दोनो किनारे
चाहे पास हो चाहे दूर हो
मेरे सपनों की तुम तस्वीर हो

ओ चाहे पास हो चाहे दूर हो
मेरे जीवन की तुम तकदीर हो
चाहे पास हो चाहे दूर हो (चाहे पास हो चाहे दूर हो)
मेरे सपनों की तुम तस्वीर हो (मेरे सपनों की तुम तस्वीर हो)

Written by:
Kalyanji Virji Shah, Bharat Vyas

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi

View Profile