Suman Kalyanpur - Behna Ne Bhai Ki Kalai Se

बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है
रेशम की डोरी से, रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है
रेशम की डोरी से, रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है

सुंदरता में जो कन्हैया है, ममता में यशोदा मैय्या है
वो और नहीं दूजा कोई, वो तो मेरा राजा भैया है
बहना ने भाई की कलाई से हो ओ ओ ओ
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है
रेशम की डोरी से, रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है

मेरा फूल है तू, तलवार है तू, मेरी लाज का पहरेदार है तू
मैं अकेली कहाँ इस दुनिया में, मेरा सारा सँसार है तू
बहना ने भाई की कलाई से हो ओ ओ ओ
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है
रेशम की डोरी से, रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है

हमें दूर भले किस्मत कर दे अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया बहना को याद किया करना
बहना ने भाई की कलाई से हो ओ ओ ओ
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है
रेशम की डोरी से, रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है

Written by:
Indeewar, Shankar-Jaikishan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Suman Kalyanpur

Suman Kalyanpur

View Profile