Lata Mangeshkar and Kishore Kumar - शोखियों में घोला जाए

शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलायी जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूं नशा जो तैयार
हाँ होगा यूं नशा जो
तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलायी जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब

हे हे हे हे हे हे
हसता हुवा बचपन वह
बहका हुवा मौसम हैं
छेड़ो तोह एक शोला हैं
छूलो तोह बस शबनम हैं
हसता हुवा बचपन वह
बहका हुवा मौसम हैं
छेड़ो तोह एक शोला हैं
छूलो तोह बस शबनम हैं
गाँव में मेले में
राह में अकेले में
आता हैं याद बार बार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलायी जाए थोड़ी सी शराब
अरे होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
हूँ ओ ओ ओ ओ
रा रा रा रा रा रा आ आ आ

रंग में पिघले सोने
अंग से यु रस छलके
जैसे बजे धुन कोई
रात में हलके हलके
रंग में पिघले सोने
अंग से यु रस छलके
जैसे बजे धुन कोई
रात में हलके हलके
धूप में छाँव में
झूमती हवाओं में
हरदम करे जो इन्तजार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब
हूँ होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार

याद अगर वह आये
हो ओ ओ याद अगर वह आये
ऐसे कटे तन्हाई
सुने शहर में जैसे
बजने लगे शहनाई
याद अगर वह आये
ऐसे कटे तन्हाई
सुने शहर में जैसे
बजने लगे शहनाई
आना हो जाना हो
कैसा भी ज़माना हो
उतरे कभी ना जो खुमार
वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब

Written by:
Neeraj, S D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Kishore Kumar

View Profile