Kishore Kumar and Geeta Dutt - Ghar Ki Raunaq Hai Gharwali

घर की रौनक है घरवाली
घर की रौनक है घरवाली

हो हो हो हो हो हो हो हो
एक पाट से चले न चक्की
एक हाथ से बजे न ताली

घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
एक पाट से चले न चक्की (एक पाट से चले न चक्की)
एक हाथ से बजे न ताली (एक हाथ से बजे न ताली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)

एक कंवारे का घर देखा देख के आया रोना
हू हू हू हू
एक कंवारे का घर देखा देख के आया रोना
तड़प रहा था एक औरत की ज़ात को कोना कोना
अरे उलटा पड़ा हुआ था लोटा और खड़ी थी थाली

घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
एक पाट से चले न चक्की (एक पाट से चले न चक्की)
एक हाथ से बजे न ताली (एक हाथ से बजे न ताली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)

उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ उन्हूँ
शादी लाख घुलों की दासी उजडा नगर बसाए
बोल तू बोल
शादी लाख गुनो की दासी उजडा नगर बसाए
शादी लाख गुनो की दासी उजडा नगर बसाए
यारो बड़े बड़े फल पाए
बीवी के संग मिले मुफ्त में ससुरा सासू साली

घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
एक पाट से चले न चक्की (एक पाट से चले न चक्की)
एक हाथ से बजे न ताली (एक हाथ से बजे न ताली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)

आज हिमालय की चोटी पे हमने है ललकारा
शादी का बाज़ार है चालू रहे न कोई कंवारा
रहे न कोई कंवारा हू

अपनी अपनी ढूंढ लो बीवी
अपनी अपनी ढूंढ लो बीवी

गोरी हो या काली

घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
एक पाट से चले न चक्की (एक पाट से चले न चक्की)
एक हाथ से बजे न ताली (एक हाथ से बजे न ताली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)
घर की रौनक है घरवाली (घर की रौनक है घरवाली)

Written by:
KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar and Geeta Dutt

View Profile
Bandi (Original Motion Picture Soundtrack) Bandi (Original Motion Picture Soundtrack)