Suresh Wadkar and Hemlata - Holi Aayi Holi Aayi With Narration

वो होली का दिन, की हो ईद का
वो होली का दिन, की हो ईद का
ये त्योहार सारे, सभी के लिए
बहाने है मिलने मिलाने के ये
बहाने है मिलने मिलाने के ये
खुशी इनकी प्यारे, सभी के लिए

सभी के लिए

हो हो हो हो हो

हो पिचकारी मे प्यार का रंग है
ओ हो आ हा ओ हो

पिचकारी मे प्यार का रंग है
प्यार की कोई जात नही

प्यार की कोई जात नही

प्यार के रंग मे रंग जाओ तो
इससे बड़ी कोई बात नही

इससे बड़ी कोई बात नही

हमारे लिए, तुम्हारे लिए
हमारे लिए, तुम्हारे लिए
ये रंगो के धारे, सभी के लिए

वो होली का दिन, की हो ईद का
वो होली का दिन, की हो ईद का
ये त्योहार सारे, सभी के लिए

सभी के लिए

दोस्तों इस वर्ष फिर से होली आई होली के रंग में रंग जाइये
और सभी दोस्तों और रिश्ते दारो को भी रंग डालिये
और हा अपने उनको भी कुछ इस तरह के वो साल भर यही गादी गुनगुनाती रहे

Written by:
RAVINDRA JAIN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Suresh Wadkar and Hemlata

View Profile