Spark'n the Band - Sara Din

सारा दिन मैं
सारी रात
तेरे संग मैं
तेरे साथ
कभी नही थे
ऐसें पल
कभी नही था
ऐसां आज
कभी नही थे
ऐसें पल
कभी नही था
ऐसां आज
ऐसां कोई
पल नहीं
मुझमैं तु
शामिल नही
ऐसां कोई
पल नहीं
मुझमैं तु
शामिल नही
तुझसे मेरी
रुह जिस्म
कामिलं हैं
एहसास तेरा
हर लम्हे मैं
शामिल हैं
सारा दिन मैं
सारी रात
तेरे संग मैं
तेरे साथ
सपना था सफर
इस रात तक
लफ़्ज़ों का असर
हर सांस तक
रुह मेरी बेताब रहे
तुझसे मिलने तक
रुह मेरी बेताब रहे
तुझसे मिलने तक
सारा दिन मैं
सारी रात
तेरे संग मैं
तेरे साथ

Written by:
Bhagyawan Kumre

Publisher:
Lyrics © O/B/O DistroKid

Lyrics powered by Lyric Find

Spark'n the Band

View Profile