Asha Bhosle, Mika Singh and Daler Mehndi - Tu Makke Di Roti

तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, मक्खन तो मिला दे ज़रा है
तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, मक्खन तो मिला दे ज़रा है
चल भाई मेरे भाई, चल भाई मेरे भाई
तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, लाइफ को तू करने दे एंजाय
तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, लाइफ को तू करने दे एंजाय
क्यूँ भेजा फ्राइ, मेरे भाई, क्यूँ भेजा फ्राइ, मेरे भाई
छोड़ दे सारे लाफदे झगड़े, गले मिलो लो पप्पी झप्पी, हाथ से मौका यह ना जाने पाए
योउ कॅन ट्राइ मेरे भाई, योउ कॅन ट्राइ मेरे भाई
मिस्टर.ब्लॅक मिस्टर.वाइट, मिस्टर.ब्लॅक मिस्टर.वाइट
तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, मक्खन तो मिला दे ज़रा है
ओह छ्होटे ज़रा गाल सून लाई तू, आ मेरी उंगली पकड़ ले
ओह नॉटी है दिल, भोला है तू, यारी दी गद्दी नू चडले
जीने के लिए, पास मेरे, देखो बड़ा फ़ॉर्मूला है
सर्क्यूट का यह मुझको खिताब, फोकट में यूँ ना मिला है
कौन खरा है कौन है खोता बे पैंडे का कौन है लोटा
चुल्लू भर पानी में डूबो जाओ
लाडो ना ना ना दोनो भाई
लाडो ना दोनो भाई
तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, मक्खन तो मिला दे ज़रा है
चल भाई मेरे भाई, चल भाई मेरे भाई
चल भाई मेरे भाई, चल भाई मेरे भाई
ओह छ्होटे, बँधा फाड़ ना यार बँधा
हो ओ.. मुंडया मेरे, दिल नू तेरे इश्क़ांडा तड़का लगा दू
भर कर तेनू मैं बाहों में नखरे दा मक्खन चखा दू
बेंची ता इन्न अनख़ाँ दे विच, उलजा मेरे ख्वाब उलजा
च्छाड्द के तेनू ना जवांगा, आ मेरी साँसों में घुल जा
हाथ में बेदी गाल पे तेरे कान पकड़ के ले जाऊँगा, चाहे कोई भी करले तू उपाय
क्रेज़ी बॉय मेरे भाई, क्रेज़ी बॉय मेरे भाई
रिश्ते तेरे खट्टे मीट्ते होशियारपुर के दो पत्ते, मैं ना दूँगी तुम को कोई राय
गुड बाइ, मेरे भाई, गुड बाइ बाइ बाइ मेरे भाई
तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, मक्खन तो मिला दे ज़रा है
तू मक्‍के दी रोटी मेरी, मैं सरसों का साग तेरा, लाइफ को तू करने दे एंजाय
छ्चोड़ दे सारे लाफदे झगड़े, गले मिलो लो पप्पी झप्पी, हाथ से मौका यह ना जाने पाए
चल भाई मेरे भाई, चल भाई मेरे भाई
चल भाई मेरे भाई, चल भाई मेरे भाई
चल भाई मेरे भाई, चल भाई मेरे भाई
चल भाई मेरे भाई, चल भाई मेरे भाई

Written by:
Shabbir Ahmed, Shameer Tandon

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle, Mika Singh and Daler Mehndi

View Profile