Abhijeet Bhattacharya and Alka Yagnik - Sajana Saajna

कैसी है ये दीवानगी
कैसी है ये दिल की लगा
कैसी है ये दीवानगी
कैसी है ये दिल की लगा
दिल कहता है यही रुक जाए पल
तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना
कैसी है ये दीवानगी
कैसी है ये दिल की लग्गी
दिल कहता है यही रुक जाए
पल तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना

हर तराफ एक तूफ़ान सा है
कैसे साहिल मिलेगा
बेखुदी भी बच जाएगी कब तक
कब तलाक दिल जलेगा
हर तरफ एक तूफ़ान सा है
कैसे साहिल मिलेगा
बेखुदी भी बच जाएगी कब तक
कब तलाक दिल जलेगा
माना मुश्किल है आशिकी
माना मुश्किल है आशिकी
ये इश्क ही तो है जिंदगी
दिल कहता है यही रुक जाए
पल तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना

दर्द-ए-दिल में कितना मजा है
दीवाने दिल जाते हैं
दिल दीवाने होते हैं
कहना नहीं मानता है
ओ दर्द-ए-दिल में कितना मजा है
दीवाने दिल जाते हैं
दिल दीवाने होते हैं
कहना नहीं मानता है

दुबे रहते हैं प्यार में
दुबे रहते हैं प्यार में
खोए रहते हैं ख्याल में
दिल कहता है यही रुक जाए पाली
तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना
कैसी है ये दीवानगी
कैसी है ये दिल की लग्गी
दिल कहता है यही रुक जाए पल
तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना

Written by:
Pravin Bhardwaj, Raaj Anand

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Abhijeet Bhattacharya and Alka Yagnik

View Profile